Saturday 1 December 2018

Dewas - कलेक्टर एवं SP ने बीएनपी परिसर केंद्रीय विद्यालय पहुंचकर मतगणना स्थल का लिया जायजा | Kosar Express

मतगणना तैयारियां के संबंध में दिए दिशा निर्देश
देवास। कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अगुराग शर्मा ने शुक्रवार को बीएनपी परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय में मतगणना स्थल पहुंचकर मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं के संबंध में जायजा लिया तथा मतगणना संबंधी तैयारियों के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम मशीनों को लाने-ले जाने हेतु सुरक्षित जालियां लगाकर बैरिकैटिंग संबंध में लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। वहीं मतगणना के लिए गणनाकर्मियों के प्रवेश संबंधी व्यवस्था का भी अवलोकन किया। इसके अलावा मतगणना कर्मियों की भोजन व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, मीडियाकर्मियों के लिए बैठक व्यवस्था आदि के संबंध में मौका मुआयना कर निर्देश दिए।

इस अवसर पर बताया गया कि केंद्रीय विद्यालय देवास में बनाए गए मतगणना केंद्र में देवास व हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र की मतगणना भू-तल पर स्थित मतगणना कक्षों की जाएगी, वहीं सोनकच्छ, खातेगांव व बागली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रथम तल स्थित मतगणना कक्षों में की जाएगी। ‍निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त्‍ पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा ने मतगणना परिसर के सभी स्थलों का जायजा लिया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर नीता राठौर, एएसपी अनिल पाटीदार, नगर ‍निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा, एसडीएम जीवनसिंह रजक, उप पुलिस अधीक्षक किरण शर्मा, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

मतगणना 11 दिसंबर को
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार देवास जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य 11 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से केंद्रीय विद्यालय बीएनपी परिसर में संपन्न कराया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं।


Video | Dewas - जिले में हुआ मतदान संपन्न, वीडियो में देखें विधानसभा चुवान की झलकियां

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.