Sunday 26 August 2018

मप्र से केवल मीनाक्षी नटराजन को मिली जगह, राहुल गांधी की चुनाव 2019 टीम | Kosar Express



भोपाल। अगले साल होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संगठन की तैयारियों को तेज करते हुए तीन नई कमेंटियों का गठन किया है। इसका ऐलान शनिवार को किया गया। इसमें मध्य प्रदेश से सिर्फ एक नेता को शामिल किया गया। मध्य प्रदेश से कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह नहीं बल्कि राहुल गांधी की खास मानी जाने वाली पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन को इसमें जगह दी गई है। मीनाक्षी नटराजन को मेनिफेस्टो कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इन कमेटियों का गठन आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर किया गया है।


टीम राहुल को तीन अलग-अलग कमेटी में बांटा गया है। हर कमेटी में कुछ सीनियर लीडर हैं, तो कुछ युवा नेताओं को जगह दी गई है। राहुल गांधी ने अपनी कोर ग्रुप कमेटी में नौ सदस्‍यों को जगह दी है, जबकि 19 सदस्‍यों को घोषणापत्र कमेटी में रखा गया है। इसी के साथ राहुल गांधी ने प्रचार कमेटी में भी 13 सदस्‍यों को जगह दी है।

ये है राहुल गांधी की कोर कमेटी 
राहुल गांधी ने कोर ग्रुप कमिटी में नौ नेताओं को जगह दी है। इनमें गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, एके एंटनी, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़के, अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं।

घोषणापत्र कमेटी 
19 सदस्यीय घोषणापत्र कमेटी में मनप्रीत बादल, पी चिदंबरम, सुष्‍मिता देव, राजीव गौड़ा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, बिंदू किष्‍णन, शैलजा कुमारी, मीनाक्षी नटराजन, रघुवीर मीणा सहित कई नेता शामिल हैं।

प्रचार समिति के प्रमुख चेहरे
कांग्रेस की प्रचार कमिटी में 13 सदस्‍यों को जगह दी गई है। इनमें चरण दास, प्रवीण चक्रवर्ती, मिलिंद देवड़ा, केतकर कुमार, आनंद शर्मा, जयवीर शेरगिल, राजीव शुक्‍ला, मनीष तिवारी, प्रमोद तिवारी को शामिल किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.