Wednesday 23 May 2018

24 घंटे में दूसरी बार हैक हुई जामिया की वेबसाइट, पूजा ने लिखा-मेरा बॉयफ्रेंड है! | Kosar Express



वेबसाइट को पहली बार सोमवार देर रात हैक किया गया था. जिसके बाद दोबारा इसे हैक कर लिया गया. किसी भी ग्रुप या शख्स ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.


जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी 24 घंटे में दो बार हैक हो गई. पहली बार यूनिवर्सिटी वेबसाइट http://jmi.ac.in खोलने पर 'हैप्पी बर्थडे पूजा.' मैसेज लिखा दिख रहा था. जिसके बाद सुबह 8 बजे उसे दोबारा री-स्टोर कर लिया गया. लेकिन, इसे मंगलवार शाम दोबारा हैक कर लिया गया और इस बार वेबसाइट खोलने पर 'सॉरी, मेरा ब्वॉयफ्रेंड है- पूजा' लिखा हुआ दिख रहा था. हालांकि, हैक होने के कुछ देर बाद ही वेबसाइट फिर से री-स्टोर कर ली गई.

वेबसाइट को सोमवार देर रात को हैक किया गया था. जिसके बाद दोबारा इसे हैक कर लिया गया. किसी भी ग्रुप या शख्स ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.

फिलहाल वेबसाइट को सुधार लिया गया है, लेकिन हैकिंग के दौरान स्क्रीन पर दिख रहे मैसेज का टि्वटर यूजर्स ने काफी मज़ाक उड़ाया.

एक यूजर ने लिखा, ''टेक्निकल आशिक ने जामिया मिलिया इस्लामिया की वेबसाइट हैक कर ली है और पेज पर #HappyBirthdayPooja लिखा है. मेरी तरफ से भी जन्मदिन मुबारक हो पूजा''




वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "तो 22 मई को पूजा का जन्मदिन होता है और अब पूरी जामिया को इसकी खबर हो गई है. आपको मालूम है कैसे? किसी टेक्निकल आशिक ने जामिया मिलिया इस्लामिया की वेबसाइट हैक करके #HappyBirthdayPooja लिख दिया है."

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.