Tuesday 24 April 2018

वर्ल्ड कप 2019: भारत का पहला मैच 5 जून को अफ्रीका से, पाक से भिड़ंत 16 को


भारत विश्व कप 2019 में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा, जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से उसका सामना 16 जून को होगा. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी. विश्व कप 2019 यूनाइटेड किंगडम (यूके) में 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा और भारत अपने अभियान की शुरूआत पांच जून को करेगा, क्योंकि बीसीसीआई को लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुरूप आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच के बीच 15 दिन का अनिवार्य अंतर रखना होगा. इस मसले पर आज कोलकाता में आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की बैठक में चर्चा हुई.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा , ‘अगले साल आईपीएल 29 मार्च से 19 मई के बीच खेला जाएगा लेकिन हमें 15 दिन का अंतर रखना होगा और विश्व कप 30 मई से शुरू होगा. इसलिए 15 दिन का अंतर रखने के लिए हम पांच जून को ही पहला मैच खेल सकते हैं. इससे पहले हमें दो जून को पहला मैच खेलना था, लेकिन हम उस दिन नहीं खेल सकते हैं.’ अधिकारी ने पहले कहा था कि मैच चार जून को होगा, लेकिन बाद में उन्होंने इसमें सुधार किया. उन्होंने कहा , ‘हमें सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना होगा. सीईसी इस पर सहमत हो गई है और यह मसला आईसीसी बोर्ड के पास भेज दिया गया है.’
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 16 जून को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. भारत ने विश्व कप में हमेशा पाकिस्तान को हराया है. दिलचस्प बात यह है इससे पहले आईसीसी के विभिन्न टूर्नामेंटों की शुरुआत भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से होती थी, क्योंकि इसमें स्टेडियम खचाखच भरा होता है. विश्व कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया ( एडिलेड ) और चैंपियंस ट्राफी 2017 ( बर्मिंघम ) में भी ऐसा हुआ था. अधिकारी ने कहा, ‘यह पहला अवसर है, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू में मुकाबला नहीं होगा. यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन (विश्व कप 1992 की तरह जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी) आधार पर होगा.’
जो अन्य फैसले किए गए उनमें 2019-23 के पांच साल के लिए भविष्य का दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) भी शामिल है. अधिकारी ने कहा, ‘जैसा हमने फैसला किया है , भारत इस दौरान सभी प्रारूपों में अधिकतम 309 दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगा. यह पिछले पांच साल के चक्र से 92 दिन कम है.’
उन्होंने कहा, ‘हालांकि घरेलू टेस्ट मैचों की संख्या बढ़ाकर 15 से 19 होगी. ये सभी टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे.’ यह भी पुष्टि हो गई है कि भारत अभी कोई दिन-रात्रि टेस्ट मैच नहीं खेलेगा, क्योंकि ये मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होंगे.
अधिकारी ने कहा, ‘आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के सभी मैच दिन में और लाल गेंद से खेले जाएंगे. ऐसी स्थिति में गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलने का कोई मतलब नहीं बनता है.’
ताज़ा ख़बरे पढ़ने के लिए WhatsApp पर मैसेज करे एवं हमारे
Facebook Page को Like करे |
+919826442506

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.